नई दिल्ली। रविवार को भारत जैसा तुर्की की संसद पर एक आतंकी हमला हुआ, जिसमें दो पुलिस वालों के घायल होने की खबर है। वहीं दो आतंकियों की मौत हुई है। ये आतंकी ब्लास्ट ऐसे वक्त पर किया गया, जब कुछ देर बार संसद के नए सत्र की कार्यवाही शुरू होने वाली थी। हमले की पुष्टि तुर्की के गृह मंत्रालय ने की है।
तुर्की के गृह मंत्री अली येरलिकाया ने तुर्की की मीडिया को बताया, “दो हमलावर सुबह 9:30 बजे एक कामर्शियल व्हीकल से आए और हमारे आंतरिक मंत्रालय के सुरक्षा महानिदेशालय के इंट्री गेट के सामने पहुंचे, और एक बम हमला किया।”
तुर्की मीडिया के मुताबिक, अंकारा के जिस इलाके में आतंकी हमला हुआ, वहां मंत्रालय के दफ्तर और संसद भवन है। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन संसद को आज संबोधित करने वाले थे।
मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में जानकारी देते हुए कहा, “एक आतंकवादी ने खुद को उड़ा लिया और दूसरा मारा गया।” इस हमले में दो सुरक्षाकर्मियों को मामूली चोट आई है। धमाके की वजहों का अभी तक पता नहीं चल सका है, जांच जारी है।
बता दें कि, इस हमले में दो आतंकवादियों के ढ़ेर होने की खबर है। इनमें से एक बम के साथ ही उड़ गया। वहीं दूसरे को सुरक्षाकर्मियों ने मार गिराया है।