रांची। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर सरला बिरला विश्वविद्यालय (SBU) की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने नेशनल स्पोर्ट्स डे का आयोजन किया। इसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के वॉलिंटियर्स की दो टीमों के बीच 10-10 ओवर का क्रिकेट मैच खेला गया। दोनों टीम ने रोमांचक मैच खेलते हुए कुशल खेल भावना को प्रदर्शित किया।
बतौर मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर गोपाल पाठक ने राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा की। राष्ट्रीय खेल दिवस की प्रासंगिकता, उपयोगिता एवं महत्व और खेल से होने वाले फायदे के बारे में बताया।
कुलपति ने खेल भावना के साथ खेलने और अनुशासन के साथ अपनी अकादमी की यात्रा पूरा करने की सलाह दी। इस अवसर पर उन्होंने साउथ अफ्रीका टीम को काफी रोमांचक तरीके से हराने वाली विनिंग टीम ‘इंडिया’ को विनर ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफ़ेसर विजय कुमार सिंह ने राष्ट्रीय खेल दिवस के बारे में अपने विचार रखें। नेशनल स्पोर्ट्स डे सेलिब्रेशन के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के विश्वविद्यालय को-ऑर्डिनेटर डॉ संजीव कुमार सिन्हा ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया।
इस अवसर पर छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार अस्थाना, डॉ संदीप कुमार, डॉ राधा माधव झा, डॉ रिया मुखर्जी, प्रो राजीव रंजन, डिप्टी रजिस्ट्रार प्रो अमित गुप्ता, प्रो आदित्य विक्रम वर्मा, डॉ भारद्वाज शुक्ल, कुलपति के ओएसडी अनुभव अंकित, स्पोर्ट्स ऑफिसर सुभाष नारायण शाहदेव, राहुल रंजन, आदित्य रंजन, सागर खोसला, अन्य एनएसएस वालंटियर, फोटोग्राफी क्लब के मेंबर सहित काफी संख्या में प्राध्यापक, पदाधिकारी एवं छात्र-छात्र एवं उपस्थित थे।
- खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।
- आपका अपना न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।