रांची। शिक्षकों ने मुख्यमंत्री से टीचर ट्रांसफर पोर्टल में मौजूद खामियों में सुधार करने की मांग की है। इसमें मैचुअल ट्रांसफर का प्रावधान भी जोड़ने की मांग की है। उनका कहना है कि इससे शिक्षकों की दिक्कत कम होगी। विद्यार्थियों को लाभ होगा।
एकीकृत गृह जिला स्थानांतरण शिक्षक संघ झारखंड के मुख्य प्रदेश प्रतिनिधि प्रेम प्यारे लाल ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को ट्वीट किया है। उसने टीचर ट्रांसफर पोर्टल में व्याप्त खामियों में यथाशीघ्र सुधार करने का आग्रह किया। टीचर ट्रांसफर पोर्टल में मैचुअल ट्रांसफर का प्रावधान को जोड़ा जाय।
लाल ने कहा कि मैचुअल ट्रांसफर से शिक्षा विभाग में किसी प्रकार की पद की समस्या नहीं होगी। प्रत्येक शिक्षक के बदले वहां शिक्षक की पोस्टिंग हो जायेगी। एक शिक्षक दूसरे जिला जायेंगे तो उसके बदले उस जिला के शिक्षक वापस आ जायेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मैचुअल ट्रांसफर से विभाग में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी। अतिरिक्त बोझ भी नहीं पड़ेगा। शिक्षकों की परेशानी भी कम होगी। बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता में भी सुधार होगा।
- खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।
- आपका अपना न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।