पलामू। भारतीय वायु सेना ने कक्षा 12वीं पास करने वाले अभ्यर्थियों के लिए एयरमैन ग्रूप वाई (Y) पदों की भर्ती के लिए एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इन पदों पर भर्ती के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इससे संबंधित अतिरिक्त जानकारी आधिकारिक वेबसाइट https://airmenselection.cdac.in पर देख सकते हैं।
भारतीय वायु सेना असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, मेघालय, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और झारखंड राज्यों के ग्रुप ‘Y’ में एयरमैन, मेडिकल असिस्टेंट ट्रेड पद के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित कर रही है।
झारखंड में 15 सितंबर एवं 18 सितंबर को भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए रिपोर्टिंग का समय सुबह 6 बजे से 10 बजे निर्धारित किया गया है। सभी पात्रता रखने वाले अभ्यर्थी वायु सेना स्टेशन बैरकपुर, 24 परगना (उत्तर), पश्चिम बंगाल (रैली स्थल) में रिपोर्ट करेंगे।
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार भारतीय वायु सेना भर्ती 2023 मेडिकल असिस्टेंट ट्रेड के लिए अभ्यर्थियों को अविवाहित होना चाहिए। उनका जन्म 26 दिसंबर 2002 और 26 दिसंबर 2006 के बीच होना चाहिये, जो कि न्यूनतम आयुसीमा के अंतर्गत होगा।
अधिकतम आयुसीमा के तहत अविवाहित उम्मीदवारों का जन्म 26 दिसंबर 1999 और 26 दिसंबर 2004 के बीच होना चाहिये। मेडिकल असिस्टेंट ट्रेड के लिए फार्मेसी में डिप्लोमा/बी.एससी फार्मेसी के साथ और विवाहित उम्मीदवारों का जन्म 26 दिसंबर, 1999 और 26 दिसंबर, 2002 (दोनों तिथियां शामिल) के बीच होना चाहिये।