Jharkhand: लातेहार के पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष को बेखौफ बदमाशों ने मारी गोली, पुलिस ने इलाके को किया सील

झारखंड
Spread the love

लातेहार। झारखंड के लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत दून स्कूल के पास शनिवार की शाम अज्ञात अपराधियों ने लातेहार के पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साहू को गोली मार दी। राजेंद्र साहू को तीन गोली लगी है। उनकी स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है। बालूमाथ में प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजेंद्र साहू लातेहार के बड़े कोयला व्यवसाई भी हैं। रंगदारी की मांग को लेकर अपराधियों ने इन्हें कई बार धमकी भी दी है। शनिवार को वह किसी काम से दून स्कूल के पास गए थे। इसी दौरान पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने उन पर निशाना साधकर गोली चला दी। इस घटना में राजेंद्र साहू को तीन गोली लगी।

इधर घटना के बाद अपराधी वहां से फरार हो गये। वहीं उनके साथ गए लोगों ने उन्हें तत्काल बालूमाथ अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया। इधर, घटना के बाद पुलिस बल ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और छापेमारी शुरू कर दी है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है।