ज्ञानवापी में ASI सर्वे सुबह से शुरू, टीम के अलावा 16 लोगों को परिसर में जाने की इजाजत, मुस्लिम पक्ष ने ये कह किया बहिष्कार

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

उत्तर प्रदेश। बड़ी खबर उत्तर प्रदेश से आ रही है। इलाहाबाद हाईकोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ज्ञानवापी परिसर का ASI सर्वे शुक्रवार को सुबह 7 बजे से शुरू हो गया।

आर्कियोलॉजिल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या 17वीं शताब्दी की ज्ञानवापी मस्जिद का निर्माण हिंदू मंदिर पर किया गया उधर, हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने के लिए मुस्लिम पक्ष ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

जुमे की नमाज की वजह से सर्वे आज दोपहर 12:00 बजे खत्म हो जाएगा। हालांकि, टीम ने 2 शिफ्ट में काम करने की भी इच्छा जताई है। उन्होंने प्रशासन से पूछा कि क्या जुमे की नमाज के बाद दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक 2 घंटे सर्वे किया जा सकता है।

सर्वे टीम ने वाराणसी जिला प्रशासन को बताया कि वह तकरीबन 2 हफ्ते तक सर्वे का काम करना चाहते हैं। टीम को लीड कर रहे एएसआई के एडिशनल डायरेक्टर आलोक त्रिपाठी ने वाराणसी प्रशासन को बताया कि सर्वे का काम पूरा होने में दो हफ्ते का वक्त लग सकता है।

सर्वे के दौरान ASI की टीम के अलावा 16 अन्य लोगों को अंदर जाने की इजाजत है। इनमें मुस्लिम पक्ष से 9 और हिंदू पक्ष के 7 लोग शामिल हैं। हालांकि, मुस्लिम पक्ष सर्वे का बहिष्कार कर रहा है। हिंदू पक्ष से सभी लोग अंदर गए हुए हैं।

सर्वे टीम अभी ज्ञानवापी परिसर के सबसे बाहरी हिस्से यानी आंगन में है। टीम आंगन में सील वजूखाने को बाहर से देख रही है। ASI सर्वे और जुमे की नमाज को देखते हुए वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉ के एजिलसरन ने गोदौलिया से मैदागिन तक पैदल मार्च किया।