हरियाणा। योगी आदित्यनाथ की राह पर हरियाणा सरकार चल पड़ी है। नूंह में हुई दंगा को लेकर हरियाणा सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। घटना में अब तक 6 लोगों की मौत हुई है और 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। संपत्ति के नुकसान के आकलन के लिए एक योजना बनाई जा रही है।
नूंह के एसपी वरुण सिंगला ने बताया कि अब तक 41 एफआईआर दर्ज की गई है। घटना को लेकर 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
नूंह घटना में अभी तक की जानकारी में 6 लोगों की मृत्यु हुई। इसमें से 2 होमगार्ड और 4 आम नागरिक हैं। राज्य पुलिस की 30 कंपनी और केंद्रीय सुरक्षा बल की 20 कंपनी तैनात हैं।
केंद्रीय सुरक्षा बल की 20 कंपनी में से हमने 3 पलवल, 2 गुरुग्राम, 1 फरिदाबाद और 14 कंपनी नूंह में तैनात की हैं। गिरफ्तार लोगों की रिमांड ली जाएगी। पुलिस ने जनता से शांति बनाए रखें और किसी भी तरह की घटना को आगे नहीं बढ़ने देने की अपील की।
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि नूंह समेत सभी जगह स्थिति सामान्य है, उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नूंह में लोगों की संपत्तियों के नुकसान का आकलन करने के लिए एक योजना शुरू की जाएगी।
सीएम ने कहा कि मैं किसी भी कीमत पर प्रदेश की शांति और सांप्रदायिक सौहार्द को बिगड़ने नहीं दूंगा। नूंह की घटना के हर एक अपराधी को कानून के माध्यम से उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा। वहां हुए हर एक नुकसान की भरपाई दंगाइयों से ही होगी। उन्हीं से उसकी वसूली भी कराई जाएगी।
सीएम ने कहा कि गिरफ्तार लोगों से पूछताछ के बाद कार्रवाई की जाएगी। जो भी इसमें शामिल है, उसे बख्शा नहीं जाएगा। कार्रवाई की जाएगी। नूंह में इंडियन रिजर्व बटालियन भी तैनात की जाएगी।