रांची। सरोजिनी दामोदरन फाउंडेशन झारखंड के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दे रह है। फाउंडेशन विद्याधन-झारखंड छात्रवृत्ति योजना चला रहा है। इसके लिए आवेदन मांगा है। यह जानकारी मीडिया को फाउंडेशन ने 2 अगस्त को दी।
यह छात्रवृत्ति 2 लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों के छात्रों के लिए है। छात्रों को झारखंड से अपनी 10वीं की परीक्षा वर्ष 2023 में 75% या 7.5 सीजीपीए (दिव्यांग छात्रों के लिए 60 प्रतिशत या 6.0 सीजीपीए) के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।
चयनित छात्र इंटरमीडिएट के लिए प्रति वर्ष 10,000 रुपये की छात्रवृत्ति के लिए पात्र होंगे। यदि वे अच्छा प्रदर्शन करना जारी रखते हैं, तो उन्हें डिग्री कोर्स करने के लिए प्रति वर्ष 15,000 रुपये से 60,000 रुपये के बीच दिया जाएगा।
पात्र छात्र 15 सितंबर, 2023 तक www.vidyadhan.org या SDF विद्या एप में लॉग इन करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। Google Play स्टोर में SDF विद्या एप उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए vidyadhan.jharkhand@sdfoundationindia.com या इस नंबर 9663517131 पर संपर्क करें।
पिछले साल फाउंडेशन की ओर से झारखंड के 125 छात्र छात्राओं को स्कॉलरशिप दी गई थी।
सरोजिनी दामोदरन फाउंडेशन (एसडीएफ) के संरक्षक कुमारी शिबूलाल और इंफोसिस के सह-संस्थापक एसडी शिबूलाल हैं। फाउंडेशन विद्याधन छात्रवृत्ति कार्यक्रम 1999 से चला रहा है। अभी तक 14 राज्यों में 35,000 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान कर चुका है।
मौके पर प्रोजेक्ट मैनेजर उमाशंकर, प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर दीपेंद्र कुमार, प्रोग्राम एसोसिएट अंशुल कुमार मेहता समेत अन्य लोग मौजूद थे।