Ranchi: हटिया रेलवे स्टेशन 335 करोड़ की लागत से होगा मॉडल, पीएम मोदी 6 अगस्त को करेंगे शिलान्यास

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंडवासियों खुश हो जाओ। राजधानी रांची का हटिया रेलवे स्टेशन बहुत जल्द मॉडल होगा। केंद्र की मोदी सरकार इस पर 355 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इसके अलावा पिस्का रेलवे स्टेशन को भी विकसित करने के लिए 27 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अगस्त को दिल्ली से ऑनलाइन इन दोनों प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे।

बता दें कि हटिया रेलवे स्टेशन राजधानी रांची का प्रमुख रेलवे स्टेशन है। यह भारतीय रेलवे के दक्षिण पूर्वी रेलवे जोन से संबद्ध है। यह स्टेशन देश के अधिकांश प्रमुख शहरों से रेलवे संजाल से जुड़ा है।

हटिया स्टेशन रांची-राउरकेला रेलवे खंड पर है। हटिया स्टेशन को स्मार्ट सिटी रांची के मेन जंक्शन के रूप में भी विकसित किया जाना है। अब 6 अगस्त से इसका काम शुरू हो जाएगा।