- बेरमो एसडीपीओ जांच को लेकर पहुंचे सीसीएल कथारा गेस्ट हाउस
- निदेशक कमरे का किया निरीक्षण, गेस्ट हाउस कर्मियों से की पूछताछ
प्रशांत अंबष्ठ
बोकारो। मानवाधिकार आयोग के हस्तक्षेप के बाद हाईप्रोफाइल मामले की जांच में तेजी आई है। इसकी जांच करने पुलिस की टीम सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र अतिथि गृह पहुंची। कई कर्मियों से पूछताछ की। आरोपी अधिकारी को पकड़ने को लेकर सख्त दिख रही है।
बतातें चलें कि सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र के एसओपी ओपी सिंह पर स्वांग डीएवी स्कूल की एक महिला कर्मी ने दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। यह मामला लंबे समय से चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मामले को लेकर पुलिस पर दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है।
इस क्रम में 30 जनवरी को मानवाधिकार आयोग के निर्देश पर बेरमो एसडीपीओ सतीशचंद्र झा अन्य अधिकारी के साथ सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र अतिथि गृह पहुंचे। भवन परिसर में स्थित निदेशक कक्ष की जांच पड़ताल की। साथ ही, उक्त गेस्टहाउस के केयर टेकर नसीम, कर्मी केशव सिंह और सुरक्षा कर्मी विश्वनाथ दुबे से पूछताछ की।
जांच के बाद एसडीपीओ ने प्रेस से कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी हर हाल में होगी। उससे पहले अनुसंधान जरूरी है। कुछ सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जांच की गोपनीयता को ध्यान में रखते हुए बहुत सारी बातों को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है।
बेरमो एसडीपीओ के अलावे इस मामले के पूर्व जांचकर्ता बालीडीह इंस्पेक्टर विनोद कुमार, बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार सिंह, बेरमो सर्किल इंस्पेक्टर के अलावे अन्य दर्जनों पुलिस अधिकारी मौजूद थे। इधर पुलिस द्वारा एसओपी को फरार घोषित करते हुए उनके आवास पर पर्ची भी चस्पा किया जा चुका है।