रांची। यात्रीगण कृपया ध्यान दें। पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल के अंतर्गत किशनपुर-रामभद्रपुर रेलखंड पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है। इसकी वजह से रांची रेल मंडल से होकर चलने वाली कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।
रूट में परिवर्तन
ट्रेन संख्या 07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल यात्रा प्रारंभ 22 जुलाई, 2023 को अपने निर्धारित मार्ग समस्तीपुर-दरभंगा-सीतामढ़ी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी होकर चलेगी।
ट्रेन संख्या 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल यात्रा प्रारंभ 25 जुलाई, 2023 को अपने निर्धारित मार्ग सीतामढ़ी-दरभंगा-समस्तीपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर होकर चलेगी।
ट्रेन संख्या 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ 23 जुलाई, 2023 को अपने निर्धारित मार्ग रक्सौल-दरभंगा-समस्तीपुर के स्थान पर रक्सौल-सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर होकर चलेगी।
ट्रेन संख्या 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ 22 जुलाई, 2023 को अपने निर्धारित मार्ग समस्तीपुर-दरभंगा के स्थान पर समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर- सीतामढ़ी-दरभंगा होकर चलेगी।
ट्रेन संख्या 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ 25 जुलाई, 2023 को अपने निर्धारित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर के स्थान पर दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर होकर चलेगी।
आंशिक समापन
ट्रेन संख्या 18105 राउरकेला- जयनगर एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ 22 जुलाई और 25 जुलाई, 2023 को जयनगर के स्थान पर बरौनी तक ही जाएगी।
आंशिक प्रारंभ
ट्रेन संख्या 18106 जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ 23 जुलाई और 26 जुलाई, 2023 को जयनगर के स्थान पर बरौनी से प्रस्थान करेगी।