बिहार ATS ने पीएफआई के ट्रेनर याकूब उस्मान उर्फ सुल्तान को यहां से किया गिरफ्तार

बिहार देश
Spread the love

मोतिहारी। बड़ी खबर बिहार के मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) से आ रही है। बिहार ATS की टीम ने मोतिहारी पुलिस के सहयोग से चकिया थाना क्षेत्र के बांसघाट के समीप गंवधरा गांव से प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के ट्रेनर याकूब उस्मान उर्फ सुल्तान को गिरफ्तार किया है। बुधवार की सुबह टीम ने यह कार्रवाई की है।

यहां बता दें कि उस्मान समेत छह लोगों को NIA ने कांड संख्या RC-31/2022/NIA/DLI में दिनांक 22.07.2022 को धारा 120(ए), 153(ए), 153 (बी), 34 भा.द.वी व धारा 13 के तहत विधि क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम में नामित करते हुए इसकी गिरफ्तारी के लिए बिहार पुलिस से अनुरोध किया था।

इसके आलोक में 19 जुलाई 23 को आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS), बिहार एवं मोतिहारी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में NIA कांड संख्या RC 31/2022/ में वांछित अभियुक्त याकूब खान उर्फ सुलतान उर्फ उस्मान, पिता मो. अयुब खान ग्राम इमादपट्टी थाना चकिया को गिरफ्तार किया है। वहीं इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए उक्त अभियुक्त को NIA को सुपुर्द किया जा रहा है।

बता दें कि इस कांड में ATS पूर्व में दो अन्य अभियुक्त इरशाद आलम, पिता नईमुद्दीन असारी ग्राम हरपुनाग, थाना मेहसी को 17 मार्च 23 को और अभियुक्त मुमताज अंसारी पिता मो.अनवर हुसैन, ग्राम हरपुरनाग वार्ड नं.-05, थाना मेहसी को दिनांक 19 जून 23 को थाना पेरियापल्लम, जिला तिरीवल्लूर, तमिलनाडु से गिरफ्तार कर NIA को सौंप चुकी है। इस कांड में उस्मान की तीसरी गिरफ्तारी है। वहीं इस कांड में फरार चल रहे तीन अन्य की ATS तलाश कर रही है।