- हथियार से लैस होकर परियोजना में घुसे थे अपराधी
प्रशांत अंबष्ठ
गोमिया (बोकारो)। सीसीएल (CCL) के कथारा क्षेत्र स्थित स्वांग कोलियरी स्थित वर्कशॉप से कीमती पार्ट पुर्जे की चोरी हो गई। घटना शनिवार देर रात की है। सुरक्षा पदाधिकारी ने गोमिया थाना में घटना की लिखित सूचना दी है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार की रात लगभग 11.30 बजे 20 से 25 की संख्या में अज्ञात अपराधी परियोजना आए। सभी हार्वे हथियार से लैस थे। आते ही वहां तैनात सुरक्षा कर्मी, होमगार्ड सुखदेव सिंह और सीसीएल के सुरक्षा कर्मी धीरज कुमार नायक को रिवाल्वर का भय दिखाकर बंधक बना लिया।
करीब एक घंटे तक बंधक बनाकर अपराधियों ने वर्कशॉप में रखे कीमती पार्ट पुर्जे सहित लोहा उठा कर ले भागे। अपराधियों के भागने के बाद सुरक्षा कर्मी ने घटना की सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी। घटना की सूचना पाते ही परियोजना पदाधिकरी ने सुरक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए स्थानीय गोमिया थाना मे लिखित आवेदन पत्र देने को कहा।
घटना के संबंध में सुरक्षा अधिकारी प्रदीप महतो ने कहा कि चोरों द्वारा अनुपयोगी पड़ा स्क्रैप ले जाया गया है। बता दे कि स्वांग कोलियारी और स्वांग वाशरी में अपराधी इस प्रकार की घटना को कई बार अंजाम दे चुके हैं।