रांची। बुधवार को सीबीआई के डायरेक्टर प्रवीण सूद एक दिनी झारखंड दौरे पर राजधानी रांची पहुंचे। रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से सीबीआई के अधिकारी उन्हें लेकर रवाना हो गए। सीबीआई के डायरेक्टर बनने के बाद प्रवीण सूद का यह पहला झारखंड दौरा है।
जानकारी मिली है कि प्रवीण सूद रांची स्थित सीबीआई की आर्थिक शाखा, एंटी करप्शन ब्यूरो और चिटफंड की शाखा की समीक्षा करेंगे। साथ ही दर्ज केसों की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी लेंगे। बता दें कि वह 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।
