टैक्स की है समस्‍या, आएं ICAI की ‘क्लिनिक’ में, फ्री में मिलेगा निदान

झारखंड
Spread the love

  • लालपुर स्थित संस्‍थान के भवन परिसर में 13 और 14 जुलाई को आयोजन

रांची। दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) इस वर्ष अपनी स्थापना की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस उपलक्ष्य में आयकर विभाग और सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स की सहमति से दी इंस्टीट्यूट की डायरेक्ट टैक्स कमेटी पूरे देश में अपने शाखाओं के माध्यम से 13 और 14 जुलाई ‘टैक्स क्लिनिक’ का आयोजन कर रहा है।

इस टैक्स क्लिनिक में प्रत्यक्ष कर विशेषज्ञ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक उपस्थित रहेंगे। करदाताओं की समस्यों का निदान का प्रयास करेंगे। साथ ही, इस क्लिनिक में छोटे करदाताओं का टैक्स रिटर्न भी दाखिल किया जायेगा।

इंस्टीट्यूट की रांची शाखा के अध्यक्ष पंकज मक्कड़ ने बताया कि दो दिवसीय ‘टैक्स क्लिनिक’ का आयोजन एचबी रोड में लालपुर थाना के पास डॉ मुक्ति सरन लेन स्थित ‘आईसीएआई भवन’ में होगा। टैक्स क्लिनिक में रांची के सभी करदाता अपनी समस्यों का नि:शुल्क निदान प्राप्त कर सकते हैं। विशेषज्ञ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स करदाताओं की समस्याओं का निराकरण करेंगे।

पंकज मक्कड़ ने रांची के सभी करदाताओं से आग्रह किया है कि इस टैक्स क्लिनिक में ज्यादा से ज्यादा पहुंचकर लाभ उठायें।