विवेक चौबे
गढ़वा। जीवित रहते वायदा किया। मरने के बाद भी उसपर अमल कर किया गया। यह मामला झारखंड के गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड का है। कांडी निवासी समाजसेवी समुज मिस्त्री का दिया 21 किलो का एक घंटा मंगलवार को महावीर मंदिर में लगाया गया।
विदित हो कि समुज मिस्त्री ने निर्माणाधीन सूर्य मंदिर में 2 वर्ष पूर्व एक लाख रुपये देने का वादा किया था। उन्होंने 80 हजार रुपये नकद दिया गया था। शेष राशि देने का भी आश्वासन दिया था। पिछले कुछ ही दिनों पहले उनकी मृत्यु हो गई।
मृत्यु से पूर्व उन्होंने व्यवसायी कुमार सोनी को महाबीर मंदिर के लिए 21 किलो का पीतल का घंटा देने का ऑर्डर दिया था। उन्होंने कहा था कि यदि मैं जीवित रहूंगा तो मेरी उपस्थिति में घंटा लगेगा। यदि मेरी मौत हो जाएगी तो शुभ मुहूर्त में कांडी मुखिया विजय राम, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अनूप कुमार, कृष्णा बारी व जेपी सोनी द्वारा घंटा को हनुमान मंदिर में लगा दिया जाएगा। यह सूचना कुमार सोनी ने उक्त जन प्रतिनिधियों को दी
हनुमान मंदिर के पुजारी हरिहर पंडा, यजमान बाबूलाल प्रसाद ने घंटे की महावीर मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की। मंगलवार को शुभ मुहूर्त में उक्त सभी जनप्रतिनिधियों ने घंटा लगा दिया।
बता दें कि समुज मिस्त्री एक गणमान्य व्यक्ति होने के अलावे ईमानदार, सामाजिक व प्रतिष्ठित व्यक्ति भी थे। वे समाजसेवा व धर्म कार्य में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते थे।
मौके पर प्रदीप लाल, विनोद मेहता सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे। सभी लोगों ने गणमान्य व्यक्ति समुज मिस्त्री की तारीफ की। कहा कि उनके मरने के बाद भी लोग उन्हें याद करेंगे।