- घर-घर पेयजल योजना अंतर्गत हुए कार्य से टूटी सड़कों से हो रही दुर्घटनाएं
अंसार मलिक
संभल। असमोली से सपा विधायक पिंकी यादव ने डीएम को पत्र लिखकर क्षतिग्रस्त सड़कों को सही कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र समेत जनपद संभल के क्षेत्रों में हर घर पेयजल योजना के अंतर्गत पाईप बिछाने के लिए सड़कें खोदी गई थी। टूटी सड़कों से लगातार दुर्घटनाएं हो रही है। क्षतिग्रस्त सड़कों व रास्तों के खराब होने से अत्याधिक वर्षा के चलते चलना तक मुश्किल हो गया है।
असमोली से सपा विधीयक पिंकी यादव ने डीएम मनीष बंसल को लिखे पत्र में घर-घर पेयजल योजना अंतर्गत काम कराने वाले विभागीय अधिकारियों की लापरवाही उजागर की गई। कहा है कि संबंधित योजना के बजट में पाईप लाईन बिछाए जाने के साथ कार्य के दौरान सड़क व रास्तों की होने वाली क्षति की मरम्मत का बजट भी शामिल है। हालांकि विभागीय अधिकारी टूटी सड़कों व रास्तों की मरम्मत नहीं करा रहे हैं।
पिंकी यादव ने कहा कि अत्याधिक वर्षा के चलते उनके विधानसभ क्षेत्र व जनपद के अन्य क्षेत्रों में जहां पाईप लाईन बिछ चुकी हैं या बिछाई जा रही हैं, वहां पाईप लाईन बिछने के कारण क्षतिग्रस्त होने वाली सड़क व रास्तो की मरम्मत अतिशीघ्र कराए जाने के संबंधित आदेश विभाग को दें। इसकी मरम्मत नहीं होने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। अब तक कई ग्रामीण घायल हो चुके हैं। उनकी छवि भी खराब हो रही है।