रांची। नीति आयोग की टीम 11 जुलाई को झारखंड दौरे पर आ रही है। टीम राज्य में केंद्र सरकार की योजनाओं की समीक्षा करने पहुंचेगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 12 जुलाई को टीम प्रोजेक्ट भवन में बैठक करेगी। इसमें केंद्र सरकार की योजनाओं की समीक्षा की जाएगी।
बता दें कि 27 मई 2023 को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नीति आयोग की बैठक में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने सरकार के सामने कई प्रस्ताव रखे थे। नीति आयोग की बैठक में हेमंत सोरेन ने MSME निदेशालय की स्थापना और जिला उद्योग केंद्रों को विकसित करने की मांग को भी रखा था।
इसके साथ ही एमएसएमई में अस्थाई पूंजी की सब्सिडी को 25% से बढ़ाकर अधिकतम 40 फीसदी किया जा रहा है। इसे लेकर भी कई सुझाव हेमंत सोरेन ने नीति आयोग की बैठक में दिए थे।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नीति आयोग की बैठक में कहा था कि झारखंड ने विगत 3 वर्षों में विकास की गति को काफी तेजी से पकड़ा है। झारखंड में आधारभूत संरचना के क्षेत्र में निवेश की असीम संभावनाएं हैं। इसको लेकर हमें मिलकर काम करने की जरूरत है, ताकि केंद्र और राज्य के मिलकर काम करने से झारखंड तेजी से विकास कर सके।