झारखंड के 5 जिलों के 60 गांवों तक पहुंचेगी ‘स्माइल ऑन व्हील्स’, मिलेगी ये सुविधा

सेहत झारखंड
Spread the love

  • एमएसडी फार्मास्यूटिकल्स और स्माइल फाउंडेशन की पहल

रांची। मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने एमएसडी फार्मास्यूटिकल्स और स्माइल फाउंडेशन के साथ साझेदारी में मोबाइल मेडिकल इकाइयों को हरी झंडी दिखाई। ‘स्माइल ऑन व्हील्स’ नामक इस कार्यक्रम का लक्ष्य झारखंड के पश्चिम सिंहभूम, साहेबगंज, चतरा, दुमका और गढ़वा जिलों में 2 लाख से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाना है। यह पहल इन जिलों के लगभग 60 गांवों तक पहुंचेगी।

कार्यक्रम का प्राथमिक उद्देश्य सरकार की स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली को मजबूत करना है। प्रत्येक मोबाइल मेडिकल यूनिट योग्य डॉक्टरों, पैरा-मेडिकल स्टाफ, प्वाइंट-ऑफ-केयर और डायग्नोस्टिक सेवाओं और दवाओं से लैस होगी। यह मोबाइल मेडिकल यूनिट मुफ्त ओपीडी सेवाएं और दवाएं प्रदान करेगी। गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं की स्वास्थ्य स्थिति में सुधार करने में मदद करेगी।

एमएसडी फार्मास्यूटिकल्स इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर रेहान ए खान ने कहा कि हम लोगों के स्वास्थ्य में सुधार करना चाहते हैं। सरकार, एमएसडी फार्मा और स्माइल फाउंडेशन के बीच का यह साझा प्रयास स्वास्थ्य देखभाल चुनौतियों का समाधान करने और नागरिकों की भलाई में सुधार करने के लिए मिलकर काम करने के महत्व को दर्शाता है।

एमएसडी फार्मास्यूटिकल्स इंडिया की कार्यकारी निदेशक (पब्लिक पालिसी, कम्युनिकेशन्स व मार्किट एक्सेस) नीलिमा द्विवेदी, स्माइल फाउंडेशन के को फाउंडर व एग्जीक्यूटिव ट्रस्टी शांतनु मिश्रा और स्माइल फाउंडेशन के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर विक्रम सिंह वर्मा ने कहा कि स्माइल ऑन व्हील्स कार्यक्रम के तहत गांवों और वंचित समुदायों के लिए विशेष डॉक्टरों, नर्सों, चिकित्सा कर्मचारियों और दवाओं के साथ अच्छी तरह से सज्जित मोबाइल चिकित्सा यूनिट्स  द्वारा स्वास्थ्य सेवाएं सभी नागरिकों तक पहुंचाई जाएंगी।