कर्नाटक। हैरान कर देने वाली खबर कर्नाटक के हसन जिले से आयी है। यहां एक किसान ने आरोप लगाया कि उसके खेत से 2.5 लाख रुपये के टमाटर चोरी हो गए। महिला किसान धरानी ने कहा कि फसल को काटकर बाजार में ले जाने की योजना बना रही थी। बेंगलुरू में कीमत 120 रुपये प्रति किलोग्राम से ऊपर पहुंच गई।
उन्होंने कहा, ‘सेम की फसल में भारी घाटा हुआ और टमाटर उगाने के लिए कर्ज लिया था। हमारी फसल अच्छी हुई और कीमत भी अधिक थीं।’ धरानी का कहना है कि चोरों ने 50-60 बोरी टमाटर के अलावा बाकी खड़ी फसल भी नष्ट कर दी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हलेबीडु पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है।
इधर बिहार में टमाटर और अन्य सब्जियों की कीमत में वृद्धि से विक्रेता परेशान हैं। एक सब्जी विक्रेता ने बताया कि महंगाई का नियंत्रण सरकार के हाथ में है। महंगाई से सभी का बजट बिगड़ जाता है। पहले ग्राहक दो किलो टमाटर खरीदते थे। वो अब आधा किलो लेते हैं। टमाटर अभी 110-120 रुपये किलो है।
कानपुर में टमाटर और सब्जियों की कीमत में बढ़ोतरी से आम जनता परेशान है। एक व्यक्ति ने बताया कि सब्जी सोने की कीमत में आ रही है। टमाटर 150-160 रुपये किलो बिक रहा है। धनिया 200 रुपये और अदरक 200-260 रुपये किलो बिक रहा है। लोगों की आय कम और महंगाई बढ़ रही है।
आपको बता दें भारत के कई राज्यों में टमाटर के अलावा अन्य सब्जियों के दाम बढ़ रहे हैं। फूलगोभी की कीमत 60 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है, जो मई की शुरुआत में 40 रुपये प्रति किग्रा थी। इसी तरह पत्तागोभी की कीमत 60 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।