रांची। झारखंड की राजधानी रांची स्थित सीसीएल मुख्यालय में नवनियुक्त सीएमडी डॉ बी वीरा रेड्डी ने कंपनी के कार्य निष्पादन की समीक्षा 5 जुलाई को की। उन्होंने उत्पादन, प्रेषण, कार्य-निष्पादन इत्यादि से संबंधित जानकारी हासिल की।
डॉ रेड्डी ने सीसीएल के विगत वित्तीय वर्ष के प्रदर्शन की प्रशंसा की। कहा कि कंपनी निश्चित रूप से इस वित्तीय वर्ष में भी अपना निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करने में सफल होगी। उन्होंने कर्मियो से एक टीम की तरह कार्य करने पर बल दिया।
इस अवसर पर सीसीएल के निदेशक तकनीकी (संचालन) राम बाबू प्रसाद, निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक (वित्त) पवन कुमार मिश्रा, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) बी साईराम, मुख्य सतर्कता अधिकारी पंकज कुमार सहित मुख्यालय के विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, क्षेत्रीय महाप्रबंधक एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
इससे पहले सीसीएल मुख्यालय में डॉ रेड्डी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। जानकारी हो कि डॉ रेड्डी कोल इंडिया के निदेशक तकनीकी हैं। पीएम प्रसाद के कोल इंडिया चेयरमैन बनने पर उन्हें सीसीएल सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।