लॉज और होटलों में चला छापेमारी अभियान, ये वजह आई सामने

झारखंड
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। लोहरदगा शहर के विभिन्न लॉज और होटलों में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर छापेमारी अभियान 2 जुलाई को चलाया गया। इसका नेतृत्‍व सदर थाना प्रभारी अनिल उरांव और किरण पंडित ने किया।

जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि पहचान छिपाकर कई प्रवासी होटले में ठहरे हुए हैं। जांच के दौरान शहर के एक लॉज में साथी को पहचान छिपाकर रखने की बात चर्चा में आई।

बताते चलें कि मुहर्रम त्योहार में शांति व्यवस्था कायम रहे, इसके मद्देनजर पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार के निर्देश पर सभी होटलों एवं लॉज में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

इस क्रम में होटल के मैनेजर एवं मालिकों को कड़ी चेतावनी दी जा रही है। उनसे कहा जा रहा है कि यहां ठहरने वाली सभी जोड़ियों और प्रवासियों का पहचान पत्र एवं आधार कार्ड रजिस्टर में मेंटेन करना अनिवार्य है। इसकी अनदेखी पर कार्रवाई होगी।

छापेमारी होटल बिहान, प्रिया लॉज, दिव्या पैलेस, हिंद होटल, होटल केतकी, नॉवेल्टी, हेस्वे लॉज, लोहरदगा लॉज, होटल पर्ल, सिलीवर स्पून आदि में की गई।