मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कल 500 युवक-युवतियों को देंगे नियुक्ति पत्र

झारखंड
Spread the love

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कल यानी 28 जून, 2023 को 500 युवक-युवतियों को नियुक्ति पत्र देंगे। नियुक्ति पत्र कल्याण विभाग की विशेष प्रयोजन वाहिनी के रूप में कार्य कर रही प्रेझा फाउंडेशन द्वारा संचालित नर्सिंग /आईटीआई कौशल कॉलेज के युवक-युवतियों को दिया जाएगा।

इस नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में अनुसूचित जनजाति मंत्री चंपई सोरेन, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे। इस अवसर पर नर्सिंग /आईटीआई कौशल कॉलेज एवं कल्याण गुरूकुल के 500 युवक-युवतियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री आईटीआई कौशल कॉलेज की छात्राओँ द्वारा संचालित सेवा कैफे का भी उद्घाटन करेंगे। इस सेवा कैफे का उद्देश्य एक सफल उद्यमी बनाने में छात्र-छात्राओं की मदद करना है। सेवा कैफे के माध्यम से विशेषकर छात्राओं में उद्यमिता संबंधी व्यावहारिक ज्ञान दिया जाएगा।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं। आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, ट्वि‍टर सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेंजे।