नैक की टीम ने गोस्‍सनर कॉलेज का मूल्‍यांकन कार्य किया पूरा

झारखंड शिक्षा
Spread the love

रांची। नैक की टीम ने गोस्सनर कॉलेज का मूल्यांकन कार्य पूरा कि‍या। चार सदस्यीय नैक पियर टीम 29 जनवी की सुबह कॉलेज पहुंची। कॉलेज की लाइब्रेरी पहुंचकर निरीक्षण किया। कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। इसके बाद उन्होंने कॉलेज की लेखा शाखा में जाकर जानकारी ली।

नेशनल सर्विस स्कीम (एनएसएस) डिर्पाटमेंट जाकर एनएसएस की गतिविधियों के बारे में जाना। प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर से बातचीत की। इस क्रम में एनसीसी विभाग का भी जायजा लिया। छात्रों के बारे में भी जानकारी ली।

टीम ने वूमेन सेल, एंटी रैगिंग सेल, डिसीप्लीन कमेटी, कल्चरल कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जानकारी ली। उनके द्वारा संपादित कार्यों के बारे में पूछताछ की। जरूरी सुझाव भी दिए।

टीम के सदस्‍यों ने सेमिनार हॉल में सभी शिक्षक और पदाधिकारियों के साथ मीटिंग की। कॉलेज प्राचार्य को बंद लिफाफे में पियर रिपोर्ट सौंपी। राष्ट्रगान गान के साथ एक्जिट मिटिंग का समापन हुआ।

इस मौके पर कॉलेज के शासी निकाय के सचिव प्रेमानंद सोरेन, प्राचार्य डॉ सिद्धार्थ कुमार एक्का, वर्सर  डॉ रॉयल डांग, आर्ट्स संकाय के डीन डॉ रानी तिर्की, कॉमर्स निकाय के डीन डॉ आर डांग, साइंस निकाय के डीन एसआर महतो और आइक्यूएसी के को-ऑर्डिनेटर प्रो विनय जॉन आदि मौजूद थे।