रांची। रांची डीसी ने बड़े पैमाने पर कर्मियों का तबादला कर दिया है। इसमें कार्यालय अधीक्षक से लेकर राजस्व उप निरीक्षक तक शामिल हैं। इसका आदेश जारी कर दिया गया है।
जारी आदेश में कार्यालय प्रधान को निर्देश दिया गया है कि सभी कर्मियों को नए कार्यालय में योगदान देने के लिए 3 जुलाई, 2023 तक प्रभार मुक्त कर विरमित करना सुनिश्चित करेंगे।
तबादला किए गए कर्मियों को जुलाई का वेतन नव पदस्थापित स्थान से भुगतान होगा। नई जगह पर योगदान नहीं देने वालों पर बिना शोकॉज करते हुए कार्रवाई्र की जाएगी।