सीएम के पूर्व ओएसडी सहित सात अफसरों का तबादला

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड सरकार ने राज्‍य प्रशासनिक सेवा के सात अधिकारियों का तबादला कर दि‍या है। इसकी अधिसूचना गुरुवार की देर शाम जारी किया गया है।

आदेश के मुताबिक सीएम के पूर्व ओएसडी रहे और पथ निर्माण विभाग के संयुक्त सचिव गोपालजी तिवारी का कृषि विभाग में तबादला कर दिया गया। कृषि विभाग के अपर सचिव सुनील सिन्हा को पर्यटन विभाग में भेजा गया है। भवन निर्माण विभाग के संयुक्त सचिव राजीव रंजन कुमार जमशेदपुर में समेति के परियोजना निदेशक के पद पर तैनात किए गए हैं।

बोकारो के अपर समाहर्ता विजय कुमार को पथ निर्माण विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है। गढ़वा में डीआरडीए में तैनात अनिल ओड़ेया को भवन निर्माण विभाग में संयक्त सचिव बनाया गया है। तमाड़ के बीडीओ राहुल कुमार कैबिनेट में प्रोटोकॉल अधिकारी बनाया गया है। घाटशिला के सीओ रिंकू कुमार को भी मंत्रिमंडलीय समन्वय विभाग में प्रोटोक़ॉल अधिकारी बनाया गया है।