बूंद-बूंद पानी बचाने में जुटे जल संकट से त्रस्‍त ग्रामीण

झारखंड
Spread the love

खूंटी। सामुदायिक प्रयास से खूंटी जिले में जनशक्ति से जलशक्ति अभियान चल रहा है। इससे जुड़कर गुरमी ग्रामसभा के लोग भी बूंद-बूंद पानी बचाने में जुटे हैं। अभियान के तहत गुरमी ग्रामसभा ने गजगांव और गुरमी के मध्य बहने वाले नाले पर बोरीबांध का निर्माण 11 जून को किया। ग्रामीणों ने तपती धूप में पानी के लिए श्रमदान किया।

ग्राम प्रधान सुनील कुमार मुंडा ने कहा कि गुरमी उपरटोली के लोगों के पानी की समस्या को खत्म करने के लिए बनई नदी पर पिछले 4 जून को बोरीबांध बनाया गया था। इधर, नीचे-टोली के लोग गजगांव नाले में नहाने और मवेशियों को पानी पिलाने आते हैं। नाले का पानी सूखने के कगार पर था।

इस कारण ग्रामसभा की बैठक में निर्णय लेने के बाद रविवार को जिला प्रशासन व सेवा वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से नाले पर बोरीबांध बनाया गया। उन्होंने कहा कि अगले 24 घंटे के अंदर बोरीबांध में काफी पानी जमा हो जाएगा। इससे गुरमी नीचेटोली के लोगों की समस्या समाप्त हो जाएगी।

हांसा पंचायत के पूर्व मुखिया विलशन पूर्ति‍ ने कहा कि इस बोरीबांध के बनने से गजगांव के ग्रामीणों को भी लाभ होगा। गजगांव के लोग इसी नाले में मवेशियों को पानी पीलाने लाते हैं।

श्रमदान करने वालों में ग्राप्रधान सुनील मुंडा, जसुआ सोय, मनसिद्ध पूर्ति‍, धनमसीह सोय, कल्याण सोय, सुनील तोपनो, हरदुगन पूर्ति‍, ईश्वर दास सोय, अनुज सोय, निरल सोय, अब्रहाम सोय मुरूम, बसंत होरो समेत संपूर्ण ग्रामसभा सदस्यों ने श्रमदान किया।