संडे कटौती का विरोध किया राष्‍ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन ने

झारखंड
Spread the love

  • पानी-बिजली संकट को लेकर 30 जून को जीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन

रांची। राष्‍ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के एनके क्षेत्र की सभी  यूनि‍ट के अध्यक्ष और सचिव की बैठक 11 जून को हुई। इसकी अध्‍यक्षता देवपाल मुंडा ने की। सदस्‍यों ने संडे कटौती करने का विरोध किया।

बैठक में वार्षिक सदस्यता बढ़ाने, संडे कटौती का विरोध करने का निर्णय लिया गया। प्रबंधन से संड़े को यथावत बहाल रखने की मांग की गई। सदस्‍यों ने कहा कि संडे कटौती करने के बदले प्रबंधन को उत्पादन, उत्पादकता और प्रेषण बढ़ाने के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई करने की कोशिश करनी चाहिए। मजदूरों पर आर्थिक हमला क्षेत्र में औद्योगिक अशांति उत्पन्‍न कर सकता है।

जीएम के निरीक्षण के बाद भी मोहन नगर में बिजली और पानी की समस्या को लेकर अभी तक धरातल पर कोई काम नहीं होने से कामगारों में आक्रोश है। सभी ने पानी आपूर्ति बहाल करने की मांग की। इस मांग को लेकर 30 जून, 2023 को क्षेत्रीय स्तर पर महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

सदस्‍यों ने कहा कि डकरा परियोजना में नियमित परियोजना पदाधिकारी नहीं होने से श्रमि‍कों के कल्याण के कई मुद्दों पर ठोष निर्णय नही हो पा रहा है।

बैठक में सुनील कुमार सिह, तीला महतो, कुबेर रजक, राघव चौबे, धीरज कुमार, ईंदल कुमार, सुरेंद चौहान, प्रदीप प्रसाद, मुबारक खान, लाल बहादुर, बीर बहादुर सहित सभी परियोजना के अध्यक्ष व सचिव उपस्थित थे।