भागलपुर। बड़ी खबर बिहार से आयी है। राज्य के बहुचर्चित सृजन घोटाले में सीबीआई की कार्रवाई तेज हो गई है। शुक्रवार को सीबीआई की 2 सदस्यीय टीम भागलपुर पहुंची। सीबीआई के द्वारा सृजन घोटाले के मुख्य आरोपी अमित कुमार और रजनी प्रिया के चार ठिकानों पर धारा 82 के तहत नोटिस चिपकाया गया।
इस दौरान ढोल नगाड़ा बजाकर आम लोगों को सूचित भी किया गया और लोगों से अपील की गई है कि इन दोनों की सूचना सीबीआई को दें, ताकि इनकी गिरफ्तारी हो सके।
टीम ने यह भी कहा कि इन दोनों की सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा। उधर अब उक्त दोनों आरोपितों की संपत्तियों को सीबीआई जब्त करेगी।