CCL : कुछ अफसरों का ट्रांसफर, कई की बदली पोस्टिंग, देखें लिस्‍ट

झारखंड
Spread the love

रांची। सीसीएल (CCL) प्रबंधन ने माइनिंग संवर्ग के कई अफसरों का तबादला कर दिया है। कुछ की पोस्टिंग बदल दी गई है। इसका आदेश अधिकारी स्‍थापना विभाग ने 3 जून को जारी कर दिया।

इनका हुआ ट्रांसफर

बीएंडके के कोनार और जेआरडी-1 में साइडिंग मैनेजर रहे केएल यादव को तेतरियाखार ओसीपी का पीओ बनाया गया है।

तेतरियाखार ओसीपी के पीओ रहे अनिल कुमार सिंह को केडीएच का पीओ बनाया गया है।

मगध ओसीपी में सीनियर मैनेजर रहे राकेश कुमार को सिरका का मैनेजर बनाया गया है।

इनकी पोस्टिंग बदली

बीएंडके एरिया के जीएम कपिल देव प्रसाद को पहले एनके का एसओ बनाया गया था। अब उन्‍हें बीएंडके का एसओ बनाया गया है।

बोकारो में मैनेजर रहे बलदेव प्रसाद साहू को केडीएच का पीओ बनाया गया था। अब उन्‍हें बोकारो कोलियरी में ही मैनेजर के तौर पर तैनात किया गया है।

अरगड्डा एरिया में रहे रणधीर कुमार को बोकारो का मैनेजर बनाया गया था। अब उन्‍हें रजरप्‍पा एरिया भेजा गया है।