आज अंतर जिला स्थानांतरण को लेकर रांची सीएम आवास पहुंचेंगे शिक्षक

झारखंड
Spread the love

रांची। अंतर जिला स्थानांतरण को लेकर 29 मई को राज्‍यभर के शिक्षक रांची स्थित मुख्‍यमंत्री आवास पहुंचेंगे। उनसे मिलकर अंतर जिला स्थानांतरण का कार्य शीघ्र ऑफलाइन करने का आग्रह करेंगे।

एकीकृत गृह जिला स्थानांतरण शिक्षक संघ झारखंड के मुख्य प्रदेश प्रतिनिधि प्रेम प्यारे लाल ने बताया कि मुख्यमंत्री आवास सुबह 11 बजे अंतर जिला स्थानांतरण से प्रभावित प्राथमिक से +2 तक के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री से मिलकर अंतर जिला स्थानांतरण का कार्य शीघ्र ऑफलाइन करने का आग्रह करेंगे।

प्‍यारे लाल ने कहा कि मई, 2023 समाप्ति की ओर है। जून में शिक्षकों का स्थानांतरण करने की बात है। इसीलिए ऑनलाइन नहीं होकर इसे ऑफलाइन करने की मांग करेंगे। इससे विभाग और शिक्षक दोनों को सहूलियत होगी।

एकीकृत गृह जिला स्थानांतरण शिक्षक संघ झारखंड के मुख्य प्रदेश प्रतिनिधि ने कहा कि इस बार स्‍थानांतरण नहीं हुआ तो 2024 में तबादला संभव नहीं है। उस वर्ष लोकसभा और विधानसभा दोनों चुनाव है। इसके कारण शिक्षकों का तबादला नहीं हो पायेगा।