आएं करें देश के नए संसद भवन की भव्यता का दीदार, देखें तस्‍वीरें

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्‍ली। नया संसद भवन बनकर तैयार है। इसका उद्घाटन कल यानी 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 7.30 बजे हो जाएगी। इस बीच नए संसद भवन की भव्‍यता की तस्‍वीरें सामने आई है।

अब तक संसद की कार्यवाही अंग्रेजों के जमाने में बने भवन में चल रही थी। आजादी के 75 साल बाद देश को अपना संसद भवन मिला है। इसमें सभी अत्‍याधुनिक तकनीक का इस्‍तेमाल किया गया है। मोदी सरकार ने आने वाले 150 साल को ध्‍यान में रखकर इसका निर्माण किया है।

दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत का नया संसद भवन देश की सांस्कृतिक विरासत और आकांक्षाओं को समेटे हुए है। यह अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नए संसद भवन की झलकियां शुक्रवार को साझा की थी। मोदी ने लोगों से आग्रह किया कि वे इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया अपने स्‍वर में व्‍यक्‍त करे।

एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘नया संसद भवन प्रत्‍येक भारतीय को गौरवांवित करेगा। यह वीडियो इस प्रतिष्ठित भवन की एक झलक प्रदान करता है। मेरा विशेष अनुरोध है-इस वीडियो को अपनी आवाज में साझा करें, जिसमें आपके विचार झलकें। आपकी कुछ प्रतिक्रियाओं को मैं री-ट्वीट करूंगा।’