जयपुर। टोंक जिले के सदर थाना इलाके में नेशनल हाईवे 12 पर पक्का बंधा इलाके में मंगलवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। हादसे में मध्य प्रदेश के राजगढ़ निवासी आठ लोगों की मौत हो गई। ये सभी खाटूश्याम मंदिर से दर्शन करके लौट रहे थे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर शोक प्रकट किया है।
मंगलवार देर रात एक परिवार के करीब 12 लोग जीप में थे। जीप से ट्रेलर की जोरदार टक्कर में इनमें से 8 लोगों की मौत हो गई। मरनेवालों में 4 पुरुष, दो महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं। वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बार जयपुर रेफर कर दिया गया है। रात करीब 2 से ढाई बजे के बीच पुलिस को इस घटना की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुखराम खोखर आदि प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करवाया गया।
पुलिस उपाधीक्षक चंद्र सिंह रावत ने बताया कि कार सवार सोनी परिवार जो कि खाटू श्याम जी के मंदिर में दर्शन कर मंगलवार मध्य रात वापस एमपी जा रहा था, बनास पुलिया के समीप व सदर थाना के पास पीछे से तेज गति से आए टेलर ने उनकी कार में टक्कर मार दी। इससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार चार पुरुष, 2 महिला एक बच्चा और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 5 लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों की स्थिति नाजुक होने पर उन्हें जयपुर रेफर किया गया है। जबकि 3 साल की एक बच्ची के चोट नहीं आई है।
पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई जीप
हादसा इतना भयंकर था कि घटना के बाद जीप पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इसमें से शवों को निकालने के लिए पुलिस और स्थानीय लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। जीप पुलिया और ट्रेलर के बीच फंस गई, इसी वजह से जीप को बाहर निकालने के लिए पुलिस को जेसीबी मशीन बुलवानी पड़ी। साथ ही घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गई है। उनके आने पर ही पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।
ट्रेलर चालक व परिचालक फरार
हादसे के बाद ट्रेलर का चालक और परिचालक दोनों मौके से फरार हो गये हैं। माना जा रहा है कि जीप चालक भी हादसे से बच निकला है और वह भी मौके से फरार है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही ट्रेलर चालक, परिचालक और जीप चालक की तलाश की जा रही है।