CJI ने झारखंड हाई कोर्ट का भवन बनाने वाले मजदूरों को दिया उपहार

झारखंड
Spread the love

रांची। सुप्रीम कोर्ट के मुख्‍य न्‍यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ और झारखंड उच्‍च न्‍यायालय के मुख्‍य न्‍यायाधीश संजय कुमार मिश्र ने हाई कोर्ट के नए भवन के निर्माण में लगे मजदूरों को उपहार स्‍वरूप कपड़े और मिठाई वितरित किया। बतातें चलें कि राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हाई कोर्ट के नए भवन का उद्घाटन 24 मई को किया था।

झारखंड उच्‍च न्‍यायालय परिसर लगभग 165 एकड़ में फैला है। इस परिसर में उच्च न्यायालय भवन का निर्माण 600 करोड़ रुपये की लागत से कराया गया है। आदिवासी बाहुल्य छोटे राज्य में यह भवन और परिसर देश के किसी भी उच्च न्यायालय के भवन एवं परिसर से बड़ा है।

नए न्‍यायालय भवन में 25 एसी अदालत कक्ष हैं। वकीलों के लिए 12 सौ लोगों की बैठने की क्षमता वाले दो हॉल हैं। भवन में 540 कक्ष हैं।

भवन के उद्घाटन अवसर पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन, कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश अनिरूद्ध बोस, न्यायिक पदाधिकारी एवं अधिवक्ता भी मौजूद थे।