पटना। गुस्से में आदमी कितना बेरहम और कितना अंधा हो सकता है, उसका बेहद खौफनाक उदाहरण पटना में देखने को मिला।
बिहार की राजधानी पटना में एक महिला ने अपनी सास को बेरहमी से मार डाला। महिला ने पहले तो चाकू गोद-गोदकर अपनी सास को मार डाला। इसके बाद भी उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ, तो उसने अपनी सास के नाखून उखाड़ने शुरू कर दिए। उसने सास की एक आंख भी निकालने की कोशिश की।
पटना जिले के परसा बाजार के चकरैचा में टेंपो चालक पिंटू साव की पत्नी ललिता देवी ने अपनी सास धर्मशिला देवी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। ललिता ने अपनी सास की एक आंख भी निकालने का प्रयास किया। इस हमले में सास धर्मशिला देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना को अंजाम देने के बाद बहू ललिता देवी खुद को भी आग के हवाले कर दिया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गई।