आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। एमबी डीएवी स्कूल में कोविड-19 के दिशा-निर्देश का पालन करते हुए गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेंद्र कुमार जमनानी, विशेष अतिथि एलएमसी सदस्य चंद्रशेखर भगत, जिला न्यायाधीश गोपाल पांडे, सीए मोइज, अरविंद कुमार, कनकन पट्टीदार थे। मुख्य अतिथि ने झंडोत्तोलन किया। इस दौरान राष्ट्रगान से विद्यालय प्रांगण गूंज उठा।
मुख्य अतिथि ने कहा कि हमारे देश के महान व्यक्तित्वों ने विपरीत परिस्थितियों में भी धर्म, सभ्यता और संस्कृति की रक्षा करते हुए देश को शिखर तक पहुंचाया। जिस प्रकार से देश भक्तों ने अपना सर्वस्व बलिदान कर हमें स्वतंत्र जीवन प्रदान किया है, उनसे हमें भी विपदाओं से लड़ने का हुनर सीखना चाहिए।
इस अवसर पर सभी सीसीए विजेताओं और कक्षा एलकेजी से बारहवीं तक अव्वल आने वाले विद्यार्थियों एवं गत वर्ष बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों को बुलाकर सम्मानित किया गया।
बैडमिंटन में 3 वर्षों से लगातार राष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले छात्र शिवेश पांडे को भी पुरस्कृत किया गया। कक्षा दसवीं के प्रतिभावान छात्र प्रखर मिश्र ने प्रभावी भाषण प्रस्तुत किया। संगीत में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत संगीत शिक्षक श्रवण कुमार पाठक ने संगीत प्रस्तुत किया।
प्राचार्य जीपी झा ने संविधान निर्माता और स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त किया। डॉ पीके सिन्हा ने मंच संचालन और सह-प्रबंधक का कार्यभार संभाला। शांति पाठ द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया।