अब हटिया रेलवे स्टेशन पर एक से दूसरे प्‍लेटफार्म पर जाने में नहीं होगी दि‍क्‍कत

झारखंड
Spread the love

रांची। अब हटिया रेलवे स्टेशन पर एक से दूसरे प्‍लेटफार्म पर जाने में दि‍क्‍कत नहीं होगी। खासकर बुजुर्गों, महिला, बच्चों, दिव्यांग तथा बीमार यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म जाने में काफी सहूलियत होगी।

रांची रेल मंडल ने यात्रियों की सुविधा के लिए हटिया स्टेशन में दो लिफ्ट लगाया है। इसका उदघाटन 25 जनवरी, 2021 को रांची लोकसभा सांसद संजय सेठ ने किया। सांसद ने मंडल रेल प्रबंधक नीरज अम्बष्ठ के साथ हटिया स्टेशन पर उपलब्ध अन्य यात्री सुविधाओं को भी देखा।

हटिया रेलवे स्टेशन पर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए सीढ़ी, रैम्प, एस्केलेटर की सुविधा पहले से ही थी। अब लिफ्ट लग जाने से एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म जाने के लिए यात्रियों को एक और अतिरिक्त सुविधा मिलेगी। नवनिर्मित लिफ्ट आधुनिक सुरक्षा उपकरणों से लैस है। इन लिफ्टों में ऑटोमेटिक रेस्क्यू डिवाइस, फायर अलार्म सिस्टम, अनाउंसमेंट सिस्टम और इंटरकॉम लगे हुए हैं।

दोनों लिफ्ट के उद्घाटन के अवसर पर वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) अमित कंचन, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक सह मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नीरज कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवनीश, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (सामान्य) कुलदीप कुमार, मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ देवराज बनर्जी और अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी हटिया स्टेशन पर उपस्थित थे।