सीसीएल में सीएसआर कॉन्‍फ्रेंस कल से, शामिल होंगे ‘थ्री ईडियट्स’ वाले सोनम वांगचुक भी

झारखंड
Spread the love

रांची। कोल इंडिया लिमिटेड के तत्वावधान में लगातार दूसरे साल सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) सीएसआर कॉन्‍फ्रेंस की मेजबानी करेगा। यह 25 एवं 26 अप्रैल को होगा। दो दिवसीय कॉन्‍फ्रेंस का आयोजन रांची स्थित सीसीएल मुख्‍यालय (दरभंगा हाउस) परिसर में किया जा रहा है। इसका ‍विषय ‘री इंजीनियरिंग सीएसआर’ है।

इस सम्‍मेलन में देश के विभिन्न हिस्सों से लगभग 200 प्रतिभागी भाग लेंगे। मौके पर देशभर के ख्याति प्राप्‍त वक्ता अपने अनुभव साझा करेंगे। उपरोक्त विषय पर विचार मंथन सत्र का भी आयोजन किया जाएगा। फिल्‍म ‘थ्री ईडियट्स’ वाले सोनम वांगचुक भी शामिल होंगे।

इसके अतिरिक्त कोल इंडिया लिमिटेड और इसकी सहायक कंपनी के लोग पैनल चर्चाओं में भाग लेंगे। उनके द्वारा संचालित सीएसआर के सर्वोत्तम योजनाओं को श्रोताओं से साझा करेंगे।

रेमन मैग्सेसे पुरस्कार विजेता प्रख्यात पर्यावरणविद् सोनम वांगचुक,  आईआईएफएम भोपाल के अध्यक्ष डॉ पारुल ऋषि, आईएएस भास्कर चटर्जी, हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव्स लद्दाख की सीईओ सुश्री गीतांजलि जेबी, बीएआईएफ डेवलपमेंट फाउंडेशन के अध्‍यक्ष भरत काकड़े, सेवानिवृत्त आईएएस और एमेरिटस प्रोफेसर आईआईटी बॉम्बे डॉ सतीश अग्निहोत्री और सीनियर डायरेक्टर माइंडट्री प्रत्युष पांडा अतिथि वक्ता होंगे।

सीसीएल सीएमडी पीएम प्रसाद के मार्गदर्शन और निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र की देखरेख में सीएसआर कॉन्‍फ्रेंस की तैयारी पूरी हो चुकी है। कार्यक्रम में कोल इंडिया लिमिटेड एवं इसकी अनुषंगी कंपनियां द्वारा संचालित सीएसआर गतिविधियों को प्रदर्शनी के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा।

उदघाटन समारोह में सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद, निदेशक तकनीकी (संचालन) राम बाबू प्रसाद, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) बी साईराम, निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र, सीवीओ पंकज कुमार सहित कोल इंडिया एवं इसकी अनुषंग कंपनियों के वरीय अधिकारी सहित अन्‍य उपस्थित रहेंगे।