लिसबन। पुर्तगाल में रविवार को हुए राष्ट्रपति चुनाव में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी (एसडीपी) के उम्मीदवार मार्सेलो रेबेलो डिसूजा ने फिर से जीत हासिल की है।
मार्सेलो रिबेलो को चुनाव में 61 प्रतिशत मत प्राप्त हुए और अगले पांच सालों तक वह अपनी सेवाएं देंगे। जीत के बाद दिए गए भाषण में उन्होंने कोरोना काल के बारे में बात करते हुए कहा कि उनका सबसे पहला काम कोरोना के कारण प्रभावित अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाना होगा।
रेबेलो के अलावा सोशलिस्ट उम्मीदवार अना गोम्स को 13 प्रतिशत मत प्राप्त हुए। इसके बाद तीसरे स्थान पर एंड्रे वेनट्यूरा रहीं जिन्हें 12 प्रतिशत मत मिले। उल्लेखनीय है कि मार्शेलो रेबेलो लॉ के प्रोफेसर भी रह चुके हैं और मिलनसार व्यक्ति हैं।