हाजीपुर (बिहार)। जन स्वास्थ्य कल्याण समिति ने गरीब परिवार की बेटी कुमारी रौशनी की शादी की आर्थिक सहायता दी। वैशाली जिले के बेलसर प्रखंड के वार्ड नंबर एक निवासी उमेश साह और उषा देवी की बेटी कुमारी रौशनी की शादी 27 अप्रैल को बबलू कुमार से होनी है।
जन स्वास्थ्य कल्याण समिति के सचिव डॉ एलबी सिंह ने कुमारी रौशनी के कन्यादान के लिए 11 हजार रुपये का चेक, कपड़े, साड़ी, ट्राली बैग, लड़के के लिये सूट और अन्य जरूरत के अन्य सामान दिए। परिवार के सदस्यों ने डॉ का आभार जताया।
इस अवसर पर समिति के सचिव ने कहा कि उनकी संस्था लगातार कोशिश कर रही है कि गरीबों, जरूरतमंद लोग स्लम में रहने वाले लोगों, वृद्धजनों की मदद की जाए। जरूरतमंद बेटी की शादी के लिये जरूर मदद करनी चाहिए, जिससे उनकी शादी में कोई अड़चन नही आए।
मौके पर दीदी जी फाउंडेशन की संस्थापक समाजसेवी डॉ नम्रता आनंद ने कहा कि यदि समाज के सभी व्यक्ति थोड़ी-थोड़ी मदद करेंगे तो एक मां की सहायता होगी। समाज जागरूक हो जाए और पड़ोसी भी परिवार बन जाए तो किसी भी घर के लिए बेटी भार नहीं बनेगी। बेटी का कन्यादान हो जाएगा।
इस अवसर पर डॉ के पिता रामदेव सिंह, समाजसेवी ममता कुमारी, नवल किशोर सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।