फिल्ममेकर बोनी कपूर मुश्किल में, कार से मिली 66 किलो चांदी, जानें आगे

अन्य राज्य देश
Spread the love

कर्नाटक। बड़ी खबर कर्नाटक से आ रही है। यहां चुनाव के बीच फिल्ममेकर बोनी कपूर कानूनी उलझन में फंस गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें, तो इलेक्शन कमीशन ने कर्नाटक के देवनगेरे से एक कार से 39 लाख रुपए की चांदी बरामद की है।

कहा जा रहा है कि यह कार बोनी कपूर की है। बताया जा रहा है कि जांच अधिकारियों ने पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर कार रोकी, जिसे हरि सिंह नाम का शख्स चला रहा था और उसके साथ सुल्तान खान नाम का शख्स भी मौजूद था। रिपोर्ट्स में यह दावा भी किया गया है कि दोनों लोगों के पास इलेक्शन कमीशन की जरूरत के हिसाब से पर्याप्त कागजात नहीं थे।

कार से चांदी का जो सामान बरामद हुआ है, वह लगभग 66 किलो का है। इसमें चांदी की प्लेट्स, चम्मचें, बाउल्स, पानी के मग्गे और कई तरह की चीजें हैं। इन्हें कार के बूट स्पेस से बरामद किया गया है। दरअसल, इस कार का रजिस्ट्रेशन बेव्यू प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमेटेड नाम की कंपनी के नाम पर है और यह कंपनी बोनी कपूर की बताई जा रही है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, कार के ड्राइवर हरि सिंह ने आधिकारियों द्वारा की गई पूछताछ में दावा किया है कि जो सामान कार से बरामद हुआ है, वह बोनी कपूर के परिवार का है।

हालांकि, इस मामले में ना तो अभी तक इलेक्शन कमीशन की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी किया गया है और ना ही बोनी कपूर या उनके करीबी लोगों ने कोई बयान दिया है।

आपको बता दें कि बोनी कपूर इंडिया के दिग्गज फिल्ममेकर्स में शुमार हैं। उन्होंने बतौर निर्माता ‘हम पांच’, ‘वो सात दिन’, ‘मिस्टर इंडिया’, ‘लोफर’, ‘जुदाई’, ‘कंपनी’, ‘रन’, ‘नो एंट्री’, ‘मॉम’ और ‘थुनिवु’ (तमिल) जैसी फिल्मों का निर्माण किया है।

मउनकी अगली फिल्म ‘मैदान’ इसी साल रिलीज होगी। बोनी हाल ही में तब विवादों में रहे थे, जब वे नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) के उद्घाटन समारोह में इंटरनेशनल सुपरमॉडल गीगी हदीद की कमर में हाथ डाले नजर आए थे। इसे लेकर बोनी की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हुई थी।