नई दिल्ली। कोल इंडिया (Coal India) की सहायक कंपनी एनसीएल और डब्ल्यूसीएल के नए अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) की तलाश शुरू हो गई है। इसके लिए लोक उद्यम चयन बोर्ड ने आवेदन मांगे हैं।
जानकारी के मुताबिक एनसीएल के वर्तमान सीएमडी भोला सिंह हैं। उन्होंने 1 जनवरी, 2022 को सीएमडी का पद संभाला था। इससे पहले वह सीसीएल में निदेशक (तकनीकी) के तौर पर काम कर रहे थे। उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत एनसीएल से ही 1987 से की थी।
इसी तरह मनोज कुमार 1 जनवरी, 2021 को डब्ल्यूसीएल के सीएमडी बने। इससे पहले वह इसी कंपनी में निदेशक (तकनीकी) के तौर पर कार्यरत थे। वर्तमान में वह कंपनी के निदेशक (वित्त) के प्रभार में भी हैं।
लोक उद्यम चयन बोर्ड के अनुसार यह पद शिड्यूल बी का है। इसका वेतनमान 1.80 से 3.20 लाख है। दोनों पद 31 जनवरी, 2024 को खाली हो रहा है। इसके लिए 12 जून ’23 तक आवेदन मांगे गए हैं।
जारी विज्ञापन के अनुसार कोल इंडिया और सहायक कंपनी में कार्यरत अफसरों के लिए आवेदन करने की अधिकतम उम्र सीमा 58 साल है। अन्य कंपनियों के लिए यह 57 साल तय है।
चयनित अफसर की उम्र 60 होने पर वह रिटायर हो जाएंगे। इस पद पर अधिकतम 5 साल के लिए नियुक्ति होगी। हालांकि 60 साल पहले पूरा हो जाने पर नियुक्त अफसर रिटायर हो जाएंगे।
तय समय तक आने वाले आवेदन की स्क्रूटनी के बाद आवेदकों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसके आधार पर लोक उद्यम चयन बोर्ड सीएमडी के नाम की अनुशंसा करेगा।
इन पदों की रेस में कोल इंडिया के निदेशक के साथ कई ईडी और जीएम भी होंगे। कोयला मंत्रालय से आदेश जारी होने के बाद नए सीएमडी 1 फरवरी ’24 को पद संभालेंगे।