- सांस्कृतिक कार्यक्रम में झारखंड की समृद्ध विरासत का सुंदर प्रतिबिंब दिखा
सासाराम। वीर बिरसा मुंडा साइक्लोथॉन के प्रतिभागियों ने सातवें दिन सासाराम से वाराणसी की ओर प्रस्थान किया। घने कोहरे के बीच भोर की पहली किरणों और पक्षियों की मधुर चहचहाहट के साथ साइकिल सवारों ने “शौर्य के कदम, क्रांति की ओर” के प्रेरक उद्घोष के साथ यात्रा जारी रखी।
सासाराम में प्रवास के दौरान साइक्लोथॉन टीम को 16वीं शताब्दी की भव्य स्थापत्य कृति ‘शेर शाह सूरी के मकबरे’का दर्शन करने का अवसर मिला। इसके बाद टीम ने यात्रा के अब तक के सबसे लंबे और चुनौतीपूर्ण चरण, सासाराम से वाराणसी तक 120 किलोमीटर की कठिन सवारी के लिए स्वयं को तैयार किया।
बिहार के भीतर अंतिम गंतव्य सासाराम से साइक्लोथॉन को औपचारिक रूप से लेफ्टिनेंट कर्नल अनुप कुमार, कार्यवाहक कमांडिंग ऑफिसर, 42 बिहार बटालियन एनसीसी द्वारा रवाना किया गया। राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर आगे बढ़ते हुए जैसे-जैसे साइकिल सवार आगे बढ़े, यातायात का शोर पीछे छूटता गया और मार्ग के दोनों ओर खड़े दर्शकों की तालियों और जयकारों ने उनका स्वागत किया।
उत्तर प्रदेश की पवित्र भूमि में प्रवेश करते समय साइक्लोथॉन टीम के साहस, संकल्प और अदम्य भावना को सभी ने नमन किया। सामूहिक शक्ति के सच्चे प्रमाण के रूप में एक एनसीसी अधिकारी, तीन स्थायी प्रशिक्षक और एक एनसीसी पूर्व छात्र सहित नौ एनसीसी कैडेटस ने साइक्लोथॉन टीम के साथ सवारी करते हुए वाराणसी तक का सफर तय किया।
विश्व के प्राचीनतम जीवित नगरों में से एक, काशी/बनारस के नाम से विख्यात और पवित्र गंगा तट पर बसे वाराणसी पहुंचने पर साइक्लोथॉन टीम का कर्नल विक्रम सांखला, उप समूह कमांडर एवं मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, एनसीसी ग्रुप मुख्यालय वाराणसी ‘ए’, 91 यूपी बटालियन एनसीसी के कैडेट्स और अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
इस अवसर को सांस्कृतिक गौरव के साथ चिह्नित करते हुए टीम ने एक सुसंगठित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसमें झारखंड की समृद्ध विरासत का सुंदर प्रतिबिंब दिखाई दिया। राज्य के महान आदिवासी नायक एवं स्वतंत्रता सेनानी वीर बिरसा मुंडा के सर्वोच्च बलिदान को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
वाराणसी में रात्रि विश्राम के पश्चात, वीर बिरसा मुंडा साइक्लोथॉन टीम आठवें दिन अपनी यात्रा के अगले चरण में मिर्ज़ापुर की ओर अग्रसर होगी।
यहां सीधे पढ़ें खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


