रांची। नव नियुक्त सहायक आचार्यों की उपस्थिति के लिए झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने आदेश जारी किया है। परिषद के राज्य परियोजना निदेशक शशि रंजन ने इस बाबत सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, समग्र शिक्षा को पत्र लिखा है। इसमें उन्हें इस बाबत विस्तृत निर्देश दिए गए हैं।
राज्य परियोजना निदेशक ने पत्र में लिखा है कि सभी नव नियुक्त सहायक आचार्यों का पंचीयन ई-विद्यागाहिनी में किया जाना है। इसके लिए सर्वप्रथम सभी नव नियुक्त शिक्षकों का जिला स्तर पर ई-विद्यावाहिनी में पंजीयन सुनिश्चित किया जाए।
निदेशक ने पत्र में लिखा है कि पारा शिक्षक श्रेणी से सहायक आचार्य में चयमित शिक्षकों के पुराने Teacher ID को resign करते हुए उन्हें नये Teacher के रूप में जिला स्तर पर पंजीकृत किया जाए। इसके बाद प्रखंड स्तर से बीईईओ, बीपीओ, बीपीएम द्वारा सभी सहायक आचार्यों का बायोमेट्रिक पंजीयन कराया जाना सुनिश्वित किया जाए।
इसके लिए शिक्षकों की संख्या के आधार पर अतिरिक्त कम्प्यूटर एवं मानव बल कार्य में लगाया जाए, ताकि पंजीयन का संपूर्ण कार्य पत्र निर्गत होने के 7 दिनों के अन्दर सुनिश्चित किया जा सके।
निदेशक ने लिखा है कि शिक्षकों के बायोमेट्रिक पंजीयन के संबंधित एसओपी पूर्व से निर्गत है। पंजीयन के बाद सभी शिक्षकों को अपने विद्यालय में प्रतिदिन बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करना अनिवार्य होगा।
यहां सीधे पढ़ें खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK

