- चल रहे विधिक जागरुकता कार्यक्रम का समापन
रांची। न्यायामूर्ति-सह-कार्यपालक अध्यक्ष (झालसा) सुजित नारायण प्रसाद के दिशा निर्देश और न्यायायुक्त, रांची अनिल कुमार मिश्रा-1 के नेतृत्व में युवाओं को नशा से बचाने के लिए चल रहे विधिक जागरुकता कार्यक्रम का समापन 12 जनवरी, 2026 को हो गया। समापन समारोह के अवसर पर एक विशेष युवा सम्मेलन और सेमिनार का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि न्यायायुक्त अनिल कुमार मिश्रा-1, लाईफ सेवर्स एनजीओ के प्रमुख अतुल गेरा, सुपरिन्टेंडेंट एनसीबी शारीक उमर, डालसा सचिव राकेश रौशन, निबंधक-सह-जज-ईंचार्ज प्रशांत कुमार वर्मा, एलएडीसीएस के सदस्य, कलाकृति स्कूल के प्रख्यात कलाकार एवं निदेशक धनन्जय कुमार एवं कलाकृति स्कूल के छात्र-छात्राओं, कस्तूरबा गांधी बालिका स्कूल की छात्राएं, पीएलवी एवं अन्य उपस्थित थे।
इस अवसर पर न्यायायुक्त ने कहा कि युवाओं को नशा से बचाने के लिए नालसा डॉन योजना-2025 के तहत विधिक जागरुकता कार्यक्रम किए गए। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को स्वामी विवेकानंद की शिक्षा से प्रेरणा लेनी चाहिए, ताकि बच्चे, छात्र-छात्राएं अनुशासन, चरित्र और सेवा के मूल्यों को मजबूत कर सकें। न्यायायुक्त ने उपस्थित बच्चों से नशा नहीं करने एवं उनसे होनेवाली हानि पर भी चर्चा की।
न्यायायुक्त ने कलाकृति स्कूल की छात्र-छात्राओं और कस्तूरबा गांधी बालिका स्कूल की छात्राओं को सर्टिफिकेट और शील्ड देकर सम्मानित भी किया। मंचासीन अन्य अतिथियों ने भी बच्चों को सर्टिफिकेट प्रदान किये।
कस्तूरबा गांधी बालिका स्कूल (कांके) के छात्राओं में पेंटिंग प्रतियोगिता में जया कुमारी को प्रथम, श्वेता कुमारी को द्वितीय, कृतिका कुमारी को तृतीय पुरस्कार और सर्टिफिकेट दिया गया। निबंध (उच्च अनुभाग) के बच्चों में संदीपा कुमारी बेदिया को प्रथम, तनु कुमारी को द्वितीय, दिपशीखा कुमारी बेदिया को तृतीय पुरस्कार व सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।
निबंध (निचला अनुभाग) के बच्चों में प्रथम रोशनी कुमारी, द्वितीय लक्ष्मी कुमारी एवं तृतीय नम्रता कुमारी को पुरस्कार और सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।
कस्तूरबा गांधी बालिका स्कूल की छात्राओं द्वारा पेंटिंग प्रदर्शनी भी लगाई गई। न्यायायुक्त एवं अन्य अतिथियों ने प्रदर्शनी में कलाकृति का अवलोकन किया। कार्यक्रम का मंच संचालन डालसा सचिव राकेश रौशन ने किया।
नालसा ‘डॉन’ योजना-2025 के तहत सात दिनों में लगभग 7375 से अधिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। लगभग 2,18,750 से अधिक लोग ‘डॉन’ योजना से जुड़े। नशा नहीं करने की शपथ भी ली। यह जानकारी डालसा सचिव राकेश रौशन ने दी।
यहां सीधे पढ़ें खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


