गणपत लाल चौरसिया
गुमला। उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के मार्गदर्शन में जिला शिक्षा विभाग बोर्ड परीक्षा विजय अभियान के अंतर्गत कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए स्पेशल मॉक टेस्ट–II आयोजित कर रहा है।
जिले के सभी माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों एवं इंटर कॉलेजों में शुक्रवार को भी यह जारी रहा। यह मॉक टेस्ट बोर्ड परीक्षा के पैटर्न पर आयोजित किया जा रहा है।
मॉक टेस्ट के पहले की तुलना में दूसरे दिन विद्यार्थियों की उपस्थिति में वृद्धि दर्ज की गई। छात्र-छात्राएं पूरे उत्साह, अनुशासन एवं गंभीरता के साथ परीक्षा में भाग लेते नजर आए।
विद्यालयों में समय प्रबंधन एवं परीक्षा अनुशासन का विशेष ध्यान रखा जा रहा है, जिससे विद्यार्थियों को वास्तविक बोर्ड परीक्षा जैसा वातावरण मिल रहा है। आगामी जैक बोर्ड परीक्षा 2026 में भाग लेने वाले विद्यार्थियों में से कुल 92 प्रतिशत से अधिक बच्चों में इस मॉक टेस्ट में भाग लिया जो बड़ी उपलब्धि है ।
मॉक टेस्ट में शामिल विद्यार्थियों ने बताया कि इस अभ्यास परीक्षा से बोर्ड परीक्षा की तैयारी में काफी मदद मिल रही है। वे प्रश्नों के पैटर्न, उत्तर लिखने की शैली एवं समय प्रबंधन को बेहतर ढंग से समझ पा रहे हैं।
अनेक विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा विजय अभियान के अंतर्गत नियमित गृहकार्य, मॉडल प्रश्नों के अभ्यास और शिक्षकों की कोर टीम द्वारा महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ प्री-बोर्ड के रूप में दो बार मॉक टेस्ट के आयोजन के लिए जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर उपायुक्त गुमला प्रेरणा दीक्षित ने कहा कि बोर्ड परीक्षा विजय अभियान के माध्यम से हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों को समय रहते परीक्षा के वास्तविक स्वरूप से परिचित कराना और उनकी कमजोरियों को दूर करना है।
मॉक टेस्ट, त्वरित मूल्यांकन और रिमेडियल कक्षाओं के जरिए हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि जिले का हर विद्यार्थी आत्मविश्वास के साथ बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित हो और बेहतर परिणाम प्राप्त करे।
डीईओ कविता खलखो एवं डीएसई नूर आलम खां ने बताया कि मॉक टेस्ट के सुचारू संचालन के लिए जिले के सभी वरीय पदाधिकारी, सीआरपी, बीआरपी एवं शिक्षा अधिकारी विद्यालयों का नियमित भ्रमण कर अनुश्रवण एवं निगरानी कर रहे हैं और बच्चों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
यहां सीधे पढ़ें खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


