रांची। सरला बिरला विश्वविद्यालय (एसबीयू) के दो छात्रों ने यूएई स्थित प्रतिष्ठित कंपनी यूरूसिस में अंतरराष्ट्रीय इंटर्नशिप के साथ प्री-प्लेसमेंट ऑफर प्राप्त किया है। चयनित अभिराज आर्यन एवं शशांक पांडेय बी.टेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (2026 बैच) के छात्र हैं। इस सफलता में सी-नियर टीम के संस्थापक मोहित कादयान के सहयोग और मार्गदर्शन की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिनके प्रयासों से छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अवसर प्राप्त हुआ।
विवि के प्लेसमेंट विभाग द्वारा लगातार ऑनलाइन, ऑन-कैंपस एवं पूल कैंपस मोड में प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे विभिन्न पाठ्यक्रमों के छात्रों को व्यापक करियर अवसर प्राप्त हो रहे हैं। इन अभियानों में कई प्रतिष्ठित राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय कंपनियां भी भाग ले रही हैं।
हाल ही में बी.टेक सीएसई, बीसीए, एमबीए एवं एमसीए छात्रों के लिए आर्टेक के साथ वर्चुअल कैंपस ड्राइव आयोजित किया गया। मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स शाखा के छात्रों के लिए विशाखा ग्रुप द्वारा ऑनलाइन मूल्यांकन प्रक्रिया अपनायी गई।
साथ ही एक और कंपनी मेचलिन टेक्नोलॉजीज के साथ एमसीए, बी.टेक सीएसई एवं बीसीए के विद्यार्थियों के लिए वर्चुअल ग्रुप डिस्कशन राउंड आयोजित किया गया। प्लेसमेंट गतिविधियों का प्रमुख आकर्षण यूएई स्थित यूरूसिस के साथ आयोजित अंतरराष्ट्रीय वर्चुअल हायरिंग ड्राइव रहा, जो सी-नियर टीम के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इसके अतिरिक्त, बीबीए एवं बीसीए छात्रों के लिए क्यूएसएस ग्लोबल के साथ वर्चुअल प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित किया गया। एमबीए एवं एम.कॉम छात्रों के लिए जना स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड और मैकेनिकल व इलेक्ट्रिकल छात्रों के लिए एमआरएस बेयरिंग्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ ऑन-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव भी संपन्न हुआ।
पूल कैंपस ड्राइव के अंतर्गत विक्टोरा इंडस्ट्रीज के साथ बी.टेक एवं डिप्लोमा छात्रों और डीमार्ट के साथ ही एमबीए छात्रों के लिए चयन प्रक्रिया आयोजित की गई। इसमें 2026 बैच के 16 एमबीए छात्रों का चयन हुआ। इसके अलावा, क्यूएसपाइडर्स के साथ बीसीए, बी.टेक सीएसई एवं एमसीए छात्रों के लिए ऑनलाइन प्लेसमेंट ड्राइव का भी आयोजन किया गया।
विवि के प्लेसमेंट विभाग के अनुसार, टीसीएस स्मार्ट एवं इग्नाइट, डेलॉइट, कोडयंग, टर्टलमिंट, पिकयोरट्रेल तथा बजाज ऑटो क्रेडिट लिमिटेड जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों के साथ भी प्लेसमेंट प्रक्रियाएं शुरू करने के लिए विवि प्रयासरत है। इससे विद्यार्थियों को प्लेसमेंट के दौरान प्रतिष्ठित कंपनियों में अवसर मिलने का मार्ग प्रशस्त होगा।
एसबीयू के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान, महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक, कुलपति प्रो सी जगनाथन एवं राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय कंपनी में विवि के छात्रों के चयन पर हर्ष व्यक्त कर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
यहां सीधे पढ़ें खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


