रांची। बड़ी खबर आई है, राजधानी रांची के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरियातू फायरिंग रेंज परिसर में रखे टायरों में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
आग से उठता काला धुआं दूर-दूर तक दिखाई देने लगा, जिससे आसपास के लोग दहशत में आ गए। आग इतनी भीषण थी कि कुछ देर के लिए इलाके में दृश्यता भी कम हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई।
दमकल कर्मियों ने तुरंत आग बुझाने का अभियान शुरू किया और आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है।
फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर तैनात की गई हैं, ताकि आग को आसपास के इलाकों में फैलने से रोका जा सके।
सेना के जवानों का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह आग किसी असामाजिक तत्वों द्वारा लगाए जाने की आशंका है।
हालांकि, आग लगने के सही कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।
घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि आग कैसे और किन परिस्थितियों में लगी।
इधर सदर थाना प्रभारी कुलदीप कुमार ने बताया कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है और दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यहां सीधे पढ़ें खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इससे जुड़ें
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर यहां से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


