गणपत लाल चौरसिया
गुमला। गुमला अनुमंडल पदाधिकारी राजीव नीरज के निर्देश पर भरनो थाना क्षेत्र के अंतर्गत जंगली हाथियों के विचरण से उत्पन्न संभावित खतरे को देखते हुए निषेधाज्ञा लागू की गई है।
भरनो थाना प्रभारी एवं भरनो अंचल अधिकारी के अनुसार लगभग 18 जंगली हाथियों का झुंड भरनो थाना क्षेत्र के मौजा सुपा, मलगो, मोरगाव, बुढ़ीपाट एवं महुआटोली में विचरण कर रहा है। मानवीय आवास के समीप हाथियों की उपस्थिति से ग्रामीणों में भय का वातावरण है। जन-धन की क्षति की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है।
उक्त परिस्थिति को देखते हुए लोक शांति एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने, ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 30 जनवरी से 15 फरवरी, 2026 को अपराह्न 6 बजे तक संबंधित ग्राम क्षेत्रों में निषेधाज्ञा लागू की गई है।
इस दौरान जंगली हाथियों की उपस्थिति वाले स्थलों के समीप 5 या उससे अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने और आम रास्तों को किसी भी मांग के उद्देश्य से अवरुद्ध करने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
यह आदेश कर्तव्य पर तैनात सरकारी कर्मियों, बाजार-हाट, मेला, मंदिर-मस्जिद, बिरजाघर में पूजा-अर्चना, शादी-विवाह एवं शव यात्रा पर लागू नहीं होगा।
निषेधित क्षेत्र में अनुज्ञप्त अथवा किसी भी प्रकार के घातक हथियार, अग्नेयास्त्र एवं विस्फोटक पदार्थ के लाने-ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। (वृद्ध एवं अपंगों की छड़ी, नेपाली समुदाय की 6 इंच की खुखरी, सिख समुदाय का कृपाण तथा ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों के हथियार को छोड़कर)।
निषेधित क्षेत्र में एक साथ 3 से अधिक वाहनों (पुलिस एवं सरकारी वाहनों को छोड़कर) के परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा। निषेधित क्षेत्र में किसी भी प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रम के आयोजन के लिए पूर्वानुमति प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
जिला प्रशासन द्वारा आमजनों से अपील है कि वे सतर्क रहें। अफवाहों पर ध्यान न दें। प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन कर सहयोग करें। किसी भी आपात स्थिति में स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस को तत्काल सूचित करें।
यहां सीधे पढ़ें खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


