संजय यादव
देवघर। उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश एवं जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश प्रियदर्शी के नेतृत्व में आरएल सर्राफ उच्च विद्यालय परिसर में सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को किया गया। साथ ही कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधन शिव कुमार और विद्यालय की प्रधानाचार्या जुली प्रसाद उपस्थित थे।
इसके अलावा “सावधानी की पाठशाला” के अवसर पर आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। पेंटिंग प्रतियोगिता में मातृ मंदिर उत्कृष्ट विद्यालय की पूजा कुमारी ने प्रथम स्थान, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, मोहनपुर की प्रीति कुमारी ने द्वितीय स्थान और आरएल सर्राफ उच्च विद्यालय के फैजल आलम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
निर्णायक मंडल में श्रीकान्त जयसवाल एवं बेबी कुमारी शामिल रहीं। इस अवसर पर वक्ताओं ने तेज एवं लापरवाह वाहन परिचालन के दुष्परिणाम, हेलमेट व सीट बेल्ट की अनिवार्यता, विचलित ड्राईविंग, मोबाइल फोन का प्रयोग, गलत दिशा में वाहन चलाने के खतरा तथा “रफ्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ के संदेश पर प्रकाश डाला गया।
समापन पर सड़क सुरक्षा के नारों के साथ जागरूकता का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मोटरयान निरीक्षक अमित कुमार झा, सुभाष तिग्गा, सड़क सुरक्षा प्रबंधक शिव कुमार राय, प्रधान लिपिक त्रिलोक नाथ मिश्रा, सड़क अभियंत्रिक विश्लेषक, प्रविंद कुमार, आई टी सहायक अजय कुमार सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं का योगदान सराहनीय रहा। धन्यवाद शिव कुमार ने किया। मंच संचालन श्रीकान्त जयसवाल ने किया।
यहां सीधे पढ़ें खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


